GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    इंड्स टेक टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की अतिथियों द्वारा की गई सराहना

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    इंड्स टेक टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की अतिथियों द्वारा की गई सराहना

    जे पी मल्होत्रा द्वारा चयनित बच्चो को अनुदान की राशि बढ़ा कर 10000 रुपए करने की मांग की

    Bharat Darshan Faridabad  News, 16 January 2024 : फरीदाबाद सरकार द्वारा जारी स्ट्राइव एवम् नेप्स योजना में भागीदार डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा जिले में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक इंड्स टेक टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 में युवाओं को इस योजना से लाभान्वित करने के प्रयासों की अतिथियों द्वारा सराहना की गईएक्सपो में मुख्यअतिथि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, एवम् वरिष्ठ अतिथि विधायक राजेश नागर द्वारा एसोसिएशन इस प्रयासों की सराहना की गई।

    dlf-5-copy<img src=https://i.ibb.co/4VH62Q1/dlf-5-copy.jpg

    एसोसिएशन द्वारा एक्सपो में युवाओं में इस योजना के प्रति जागरूकता लाने हेतु 2 घंटे के विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा एक्सपो हेतु मनोनित प्रतिनिधि एसडीएम बड़खल अमित मान ने एसोसिएशन के स्टॉल  निरीक्षण करते हुए इसे युवाओं हेतु प्रेरणा दायक बताया। श्री मान ने एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा से स्ट्राइव एवम् नेप्स योजना के अंतर्गत महिला शक्ति को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए बताया की सरकार महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयासरत है।

    dlf-6-copy

     

    आपने एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव एवम् नेप्स परियोजना के अंतर्गत मिलने वालेअनुदान राशि को बढ़ाने की मांग को सरकार एवम् उचित अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने श्री मान का स्वागत करते हुए बताया की एसोसिएशन सरकार द्वारा जारी इस योजना को आमजन तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है। श्री मल्होत्रा ने कहा की कौशल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसोसिएशन द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, सीएनसी ऑपरेटर, गुणवता एवम् सिलाई  जैसे ट्रेड में युवा पीढ़ी को ट्रेनिंग उपरांत रोजगार प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। श्री मल्होत्रा ने बताया की एसोसिएशन ट्रेनिंग उपरांत नेप्स (नेशनल अप्रेंटिस स्कीम) के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु कृत संकल्प है। आपने श्री मान को बताया की एसोसिएशन की 38 सदस्य इकाइयों द्वारा 10, 12वी या आईटीआई पास बच्चो को इकाई में रोजगार देने हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। श्री मल्होत्रा ने श्री मान को बताया की एसोसिएशन स्ट्राइव योजना के अंतर्गत 140 युवाओं, युवतियों को अगले 5 से 6 महीने में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर है जिसमें चयनित बच्चो को 8500 रुपए का अनुदान प्राप्त होगा।                                           dlf7-copyश्री मल्होत्रा ने एसडीएम अमित मान से कहा की हालांकि एसोसिएशन द्वारा चयनित बच्चो को अनुदान की राशि 8500 से बढ़ा कर 10000 रुपए करने की मांग कौशल विकास विभाग के समक्ष रखी है किंतु श्री मान भी यह मांग सरकार के सामने रखे ताकि बच्चो को महंगाई के अनुरूप राशि प्राप्त हो पाए। आपने बताया की यह चिंता का विषय है की औद्योगिक इकाइयों को पूर्ण रुपए श्रम शक्ति उपलब्ध नहीं है ऐसे में यदि इस योजना में युवाओं को उचित अनुदान न मिलने की क्षति भी उद्योगों को झेलनी पड़ सकती है जो उद्योग हित में नहीं है। एक्सपो के समापन दिवस की संध्या पर पूर्व मंत्रीविपुल गोयल द्वारा एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे दोनो वर्गो हेतु हितकर बताया।

    श्री गोयल ने कहा की एसोसिएशन के प्रधान श्री मल्होत्रा एवम् उनकी टीम द्वारा स्ट्राइव एवम् नेप्स स्कीम से आमजन से जोड़ने के सफल प्रयासों की मुक्त कंठ से  प्रशंसा की।

    आपने कहा की इस योजना के सफलता उपरांत जहा उद्योगों को श्रम शक्ति प्राप्त होगी वही युवाओं  रोजगार के  नए अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव भूपिंदर सिंह ने बताया की एक्सपो में एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में 43 बच्चो प्रतिभागियों जुड़े जिन्हे एसोसिएशन द्वारा योजनाओं के संबंध में प्रेरित किया गया।

    dlf-2एसोसिएशन के स्टॉल पर  आयोजित सेमिनार में कौशल विकास पर  टीएपी डीसी की अध्यक्षा सुश्री चारु स्मिता के साथ सुश्री स्लोनी कॉल, जेडईडी प्रमाणन पर डा विजय कुमार एवम् श्रम कानून पर  ए एन शर्मा द्वारा उपस्थित युवाओं को जानकारी प्रदान की गई। एसोसिएशन के स्टॉल पर  सर्वश्री टी सी धवन, रमणीक प्रभाकर महासचिव एमएएफ, सुखदेव सिंह अध्यक्ष एमएएफ, वीरभान शर्मा अध्यक्ष एफआईएमटीआईए, जीसी नारंग एचएसआईडीसी, सोम दुआ BYST, मनोज आहूजा, चारु स्मिता, सुधीर जैनी, हितेंद्र पुण्य, एस एन दुआ, एस सी मिश्रा,कुलदीप सिंह, ए एन शर्मा,जितेंद्र कुमार,वैभव जैन, नीतीश मंगला, धेमेंद्र कौशिक, दुर्गेश, राहुल भारद्वाज के अतिरिक्त सुश्री चारु स्मिता, मोनिका,नीलम अत्रि के साथ साथ डा राजिंदर कुमार, डा विजय कुमार ने निरीक्षण कर स्ट्राईव तथा नेपस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की