GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    FARIDABAD

    यातायात पुलिस ने वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक, धुंध व कोहरे में दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहनों पर लगाऐ रिफ्लेक्टर टेप

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    यातायात पुलिस ने वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक, धुंध व कोहरे में दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहनों पर लगाऐ रिफ्लेक्टर टेप

    Bharat Darshan Faridabad News, 15 January 2024 : ट्रैफिक डीसीपी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश के तहत सर्दी में पड़ने वाली धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर व सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस वाहनों आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। अभियान इंस्पेक्टर सतीश कुमार टीआई ग्रेटर फरीदाबाद के नेतृत्व में टीम द्वारा करीब 225 वाहनों पर, ग्रिलों व बैरिकेट पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वर्तमान में धुंध के कारण दृशयता काफी कम है और आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता और कम हो सकती है। जिसमें विजिविलिटी काफी (0-5 मीटर) कम हो जाती है। ऐसे में सभी वाहन चालकों को सड़कों पर वाहन चलाते समय अत्याधिक सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी। वाहन चालक स्पीड का विशेष ध्यान रखते हुए वाहन को धीमी गति से चलाएं। खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की लो-बीम लाइट, हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित पार्किंग इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं।

    कोहरे में विजिविलिटी कम होने पर वाहन के पार्किंग इंडिकेटर ऑन रखें। हेड लाइट का कम प्रयोग करें, क्योकि कोहरे में हेड लाइट ऑन करने पर रिफ्लेक्शन के कारण सड़क पर सामने कम दिखाई देता है। इस लिए लो-बीम लाइट का प्रयोग करे। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट व रिफलेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं। धुंध व कोहरे के दौरान सड़क पर चलते हुए वाहनों के बीच उचित दुरी बनाकर रखें।

     

     

    पुलिस प्रवक्ता।