GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    HARYANA

    स्तकालय से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि= उपायुक्त|

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    स्तकालय से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि= उपायुक्त|

    शिक्षा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा मेवात : धीरेंद्र खड़गटा

    Bharat Darshan Hatin /Nuh News, 23 December 2023 : आज जिला नूँह के पिनगवाँ कस्बे के बाल भवन में उपायुक्त नूँह धीरेंद्र खड़गटा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस लाइब्रेरी से न केवल पिनगवाँ कस्बे बल्कि आस पड़ोस के सैकड़ों गांवों के विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा । लाइब्रेरी की स्थापना में मुख्य भूमिका एपीजे अब्दुल कलाम माइनॉरिटी ट्रस्ट ने निभाई । एपीजे अब्दुल कलाम माइनॉरिटी ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉक्टर शमीम कुरेशी ने अपने संबोधन में कहा कि लाइब्रेरी से विद्यार्थियों विशेष कर गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम माइनॉरिटी ट्रस्ट अब तक इस तरह की छह लाइब्रेरी गांधी ग्राम घासेड़ा,मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह, बाल भवन गुरुग्राम,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा तथा बाल भवन नूँह में स्थापित कर चुका है जिनमें हजारों विद्यार्थी अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं । लाइब्रेरी में यूपीएससी नीट, आईआईटी,एचएसएससी, एचएसएससी,एसएससी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु प्रतियोगिता पुस्तक,हिंदी साहित्य, नाविल तथा कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा निर्धारित पुस्तक रखी गई है ताकि विद्यार्थी अपने विषय संबंधी व सामान्य ज्ञान  में वृद्धि कर सकें। मैडम कुरैशी ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट जिले के विभिन्न गांवों में सिंगार,उमरा,मालब व पाटुका आदि गांवों में लड़कियों में कौशल प्रतिभा निखारने हेतु सिलाई सेंटर भी संचालित कर रहा है।|उन्होंने बताया कि सिंगार गांव की छात्रा हसीना अपने घर पर सिलाई सेंटर चलाती थी ।और अब भी अशिक्षित महिलाओं को शिक्षा प्रदान कर रही है तथा ड्रॉप आउट छात्राओं के ओपन स्कूल सिस्टम से फार्म भरवा कर उन्हें 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में बैठने का अवसर प्रदान कर रही है । मुख्य अतिथि धीरेंद्र खड़गटा उपायुक्त नूँह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉक्टर हनीफ कुरैशी आईपीएस का कार्यक्रम में पधारने पर पुन्हाना उपमंडल की उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष शर्मा ने स्वागत कियाकार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्राध्यापक अशरफ मेवाती ने किया। इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवाँ की छात्राओं ने स्वागत गान गाया, तुलाराम गीता विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने श्लोक उच्चारण किया|

    इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री जान मोहम्मद सहित बाल भवन के आजीवन सदस्य यादराम गर्ग ,श्यामसुंदर, नरेश,सतीश,सुरेंद्र,धर्मेंद्र,मनीष,महावीर,सलमु कुरेशी,संजीव सहित असगर सरपंच रहपुआ,सरपंच ढ़ाना असलम,सरपंच बूबल्हेरी,दीपक भारद्वाज,प्रिंसिपल गिरि्राज सहित ट्रस्ट के मैनेजर एहसान,रविंद्र,साहिल, इरफान,सुपरवाइजर लोकेश,लोकेंद्र,रिजवान,इकबाल,मुकेश,दीपक व क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|