GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    CHANDIGARH

    हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने किया पंजाब दे शेर और  एजूकेटर्स के बीच एग्जीबिशन मैच का उद्घाटन 

    (Mukhi Deepak Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने किया पंजाब दे शेर और  एजूकेटर्स के बीच एग्जीबिशन मैच का उद्घाटन 

    राज्यपाल ने खेल से जुड़े रह कर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की दी नसीहत

    Bharat Darshan Chandigarh News, 17 December 2023 : हरियाणा के राज्यपाल  बंडारु दत्तात्रेय ने शनिवार को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब दे शेर और ऐज्यूकेटर्स टीम के बीच एक एग्जीबिशन मैच का उद्घाटन किया। पंजाब दे शेर की टीम में जाने माने पंजाबी फिल्म जगत के सितारे बीनू ढिल्लों, जस्सी गिल, बब्बल राय, गैवी चहल, देव खरौड़, नींजा, राहुल जेटली, सुयश राय, अनुज खुराना, दक्ष अजीत सिंह, मयूर मेहता, विक्रमजीत सिंह शामिल थे। दुधिया रोशनी में आयोजित इस मैच का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने टॉस कर किया जिसे देखने के लिये स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। पंजाब दे शेर के ऑनर पुनीत सिंह ने बताया कि पंजाब दे शेर वर्ष 2016 से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रही है। इस एग्जीबिशन मैच को आयोजित करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों और हमारे स्टेकहोल्डर्स के बीच सीसीएल और पंजाब दे शेर के प्रति रोमांच पैदा कर सके। आगामी दिनों में चंडीगढ़ और पंजाब में ऐसे  और एग्जीबिशन मैचों के आयोजन होंगें।कप का आयोजन आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, राजपुरा नियर चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया था। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया विशेष रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जागृत कर उनमें ऊर्जा पैदा करते है जिससे की वे ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूरी बनाये रखते हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि शिक्षा के प्रसार में जुटे सभी शैक्षणिक संस्थानों ने बल्ले का दामन थाम खेल की महत्वता को उजागर किया है। राज्यपाल ने पंजाब दे शेर की टीम को सीसीएल के आगामी मैचों के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की। सीसीएल के लीग मैच 23 फरवरी से शुरू होंगे जिसमें आठ रीजनल फिल्मों के लगभग 200 कलाकार जुटेंगें। फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जायेगा। इसी कड़ी में सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के शेर अपन दो लीग मैचों में बंगाल टाईगर्स और मुम्बई हीरोज से भिडेगी। लीग के सभी मैच क्षेत्रीय चैनलों सहित भारत के शीर्ष खेल और मनोरंजक चैनलों पर प्रसारित होंगें।