GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    SPORTS

    IPL 2018 : तूफान की चेतावनी के बीच क्या हो पाएगा आज का मैच!

    (Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    IPL 2018 : तूफान की चेतावनी के बीच क्या हो पाएगा आज का मैच!

    Jaipur News, 8 May 2018 :  आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होना है। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान के कई क्षेत्रों में तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाना है। मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है, लिहाजा सवाल खड़े हो रहे हैं कि मैच पर तूफान, आंधी और बारिश का क्या असर पड़ेगा। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान के जिन जिलों में तूफान के लिए अलर्ट जारी किया है, उसमें जयपुर का नाम भी शामिल है। सोमवार शाम Jaipur Met office ने चेतावनी जारी की थी कि आने वाले 24 घंटों में राजस्थान के 33 में से 26 जिलों में तूफान से अफरातफरी मच सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी और तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं। मैच जयपुर में होना है, ऐसे में इस मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं जयपुर की वेदर रिपोर्ट देखें तो शाम को मौसम साफ रहने की संभावना है। राजस्थान में 2 और 3 मई को तूफान ने काफी कहर बरपाया था। इस दौरान 36 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 200 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही मौसम विभाग तूफान को लेकर काफी चौकन्ना हो गया है। अब ये तो समय ही बताएगा कि आज के मैच पर तूफान पानी फेरता है या क्रिकेट फैन्स को एक शानदार मैच देखने को मिलेगा।