GOVT OF INDIA RNI NO. 6859/61
  • Contact
  • E-Paper
  • Magzine
  • Photo Galery
  • Login
Bharat Darshan Logo
Bharat Darshan Founder
Breaking News:

    SPORTS

    एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

    (Kiran Kathuria) www.bharatdarshannews.com

    एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

    New Delhi News, 08 April 2018 :  भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे। टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहीं, श्रेष्ठ गेंदबाज़, बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजय, केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती।  इस पहल के बारे में श्री निखिल नंदा, मैनेजिंग डायरेक्टर, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बताया, “किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।” तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए। अशोक गुप्ता, हेड, मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, बी. एस. डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, बिपिन शर्मा, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंसफार्मट्रैक, मनोज जैन, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंसपावरट्रैक और एस. पी. त्यागी, सीनियर मैनेजर, फार्मट्रैक तथा  संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये।